KKR vs RR: आईपीएल 2024 में 16 अप्रैल को सीजन का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होना है। केकेआर और आरआर के पास कुछ जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में फैंस को एक कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। कोलकाता की टीम अंक तालिका में पांच मैचों में चार जीत के साथ दूसरे और राजस्थान की टीम छह मैचों में पांच जीत के साथ पहले स्थान पर मौजूद है।
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का 17वें सीजन में प्रदर्शन शानदार रहा है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों विभागों में ही खिलाड़ियों ने जरूरत के हिसाब से प्रदर्शन किया है और टीम किसी एक पर नहीं निर्भर दिखी है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने शानदार अंदाज में लय में वापसी की। वहीं, फिल साल्ट ने भी तूफानी पारी से मैच जिताया। श्रेयस के बल्ले से भी रन देखने को मिले हैं। ऐसे में केकेआर की टीम का संतुलन सही नजर आ रहा है।
दूसरी तरफ, संजू सैमसन के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन भी बहुत उम्दा रहा है। शुरुआत में चार मुकाबले जीतने वाली राजस्थान टीम को अपने पांचवें मुकाबले में हार मिली थी लेकिन टीम ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराकर फिर से जीत की राह पर वापसी की। राजस्थान के लिए ज्यादातर चीजें सही रही हैं लेकिन टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल का ख़राब फॉर्म जरूर चिंता का विषय होगा। इसके अलावा जोस बटलर भी शतकीय पारी के अलावा कुछ खास नहीं कर पाए हैं। हालाँकि, गेंदबाजों ने अच्छा किया है और इसी वजह से बल्लेबाजी की कुछ कमियों की भरपाई गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से हुई।
IPL 2024 के 31वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्ट
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज