RR vs MI: आईपीएल 2024 में सीजन का 38वां मुकाबला 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान टीम के होमग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। राजस्थान रॉयल्स जबरदस्त फॉर्म में है और उसने अपने 7 में से 6 मैच जीते हैं। वहीं, सीजन का आगाज लगातार तीन हार के साथ करने वाली मुंबई इंडियंस ने 7 मैचों में 3 जीत दर्ज की हैं।
राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच प्रतिद्वंदिता काफी ज्यादा है और दोनों के मुकाबले काफी ज्यादा रोमांचक होते हैं। आईपीएल के 17वें सीजन में राजस्थान और मुंबई की टीमों के बीच एक बार मुकाबला हो चुका है, जिसमें संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में मुंबई का प्रयास बदला लेने का होगा। आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक 29 मुकाबले हुए हैं, जिसमें मुंबई 15-13 से आगे है, जबकि एक मुकाबला रद्द रहा था।
संजू सैमसन की राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत उनका एकजुट प्रदर्शन रहा है। बल्लेबाजी में कोई न कोई आगे आकर जिम्मेदारी उठाता है और गेम फिनिश करके जाता है, जैसा कि पिछले मैच में जोस बटलर ने किया था। वहीं, गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा किया है। दूसरी, तरफ मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी अच्छा कर रही है लेकिन हार्दिक पांड्या का बल्ला खामोश ही रहा है। इसके अलावा उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में रही है। देखना होगा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, हार्विक देसाई, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड