KKR vs DC: आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालाँकि, उनका ये फैसला टीम के लिए ज्यादा सही नहीं रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी 153/9 का ही स्कोर बना पाई।पहले खेलते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 17 के निजी स्कोर पर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 13 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में चलते रहे, जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 68 के स्कोर तक डीसी के 4 प्रमुख बल्लेबाज आउट हो गए थे।इसके बाद फैंस की सारी उम्मीदें कप्तान ऋषभ पंत पर आकर टिक गईं। पंत ने संभलकर खेलते हुए पारी को संभालना चाहा, लेकिन सेट होने के बाद वो भी 93 के स्कोर पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। वरुण चक्रवर्ती ने उनका विकेट हासिल किया। अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी जरूरत पड़ने पर फैंस और टीम मैनेजमेंट को अपने लचर बल्लेबाजी प्रदर्शन से निराश किया।चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव दिल्ली की ओर इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। कुलदीप ने 26 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 35 रन बनाये, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। कुलदीप यादव की पारी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख बल्लेबाजों द्वारा लचर प्रदर्शन की जमकर खिल्ली उड़ रही है और मजेदार मीम्स देखने को मिले रहे हैं।दिल्ली कैपिटल्स की पारी के बाद आये मीम्स पर एक नजर: View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postगौरलतब हो कि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम डीसी टूर्नामेंट में पहले दो मैच हारने के बाद, तीसरे मैच में जीत हासिल करने में सफल हो पाई थी। अब तक खेले 10 मैचों में दिल्ली ने पांच में जीत और पांच मैचों में हार का सामना किया है और अंक तालिका में छठे पायदान पर है। डीसी को प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में खुद को मजबूती से बनाये रखने के लिए आज जीत दर्ज करना काफी जरूरी है।