IPL Playoffs : आईपीएल 2024 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस के लिए तो ये मुकाबला उतना अहम नहीं है, क्योंकि वो प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुके हैं। हालांकि केकेआर समेत बाकी टीमों के लिए इस मैच के मायने काफी ज्यादा हैं। अगर केकेआर जीती तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और अगर मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की तो फिर उससे दूसरी टीमों को फायदा हो सकता है।
प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
प्वॉइंट्स टेबल की अगर बात करें तो कल के मैच के बाद सीएसके 12 मैचों में 12 प्वॉइंट के साथ चौथे पायदान पर हैं। जबकि गुजरात टाइटंस ने जरुर दो स्थान की छलांग लगाते हुए आठवें पायदान पर जगह बना ली है। केकेआर पहले, राजस्थान दूसरे और सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे पायदान पर है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी पांचवें, छठे और सातवें पायदान पर हैं।
केकेआर की हार से कई टीमों को होगा फायदा
अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज का मुकाबला हार गई तो फिर कई टीमें ऐसी हैं जिन्हें काफी फायदा होगा। सबसे ज्यादा फायदा राजस्थान रॉयल्स को होगा, क्योंकि केकेआर के हारने पर उनके पहले नंबर पर जाने का मौका रहेगा। अगर केकेआर आज का मैच हार जाए और राजस्थान अपना अगला मैच जीत जाए तो फिर वो पहले नंबर पर आ जाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद भी चाहेगी कि केकेआर ये मैच हार जाए, क्योंकि उनके पास तब दूसरे नंबर पर आने का मौका रहेगा।
आरसीबी पर नहीं पड़ेगा ज्यादा फर्क
इस मैच में मुंबई इंडियंस जीते या केकेआर जीते, आरसीबी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है। आरसीबी के अभी 12 मैचों में 10 प्वॉइंट हैं और वो ज्यादा से ज्यादा 14 प्वॉइंट तक ही जा पाएंगे। ऐसे में केकेआर जीते या मुंबई इंडियंस जीते, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। केकेआर अगर जीत गई तो वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। वहीं मुंबई इंडियंस जीत गई तब भी वो क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे। केवल प्वॉइंट्स टेबल में ही वो अपनी स्थिति सुधार सकते हैं। ऐसे में इस मैच का ज्यादा फर्क आरसीबी के ऊपर नहीं पड़ेगा।