Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफ़ायर कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, जो पूरी तरह से मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के कारण गलत साबित हो रहा है। हैदराबाद ने पहले पांच ओवर में ही अपने 4 विकेट गंवा दिए, जिसमें से 3 विकेट स्टार्क के खाते में गए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइज़र्स हैदराबाद को पारी की दूसरी ही गेंद पर तगड़ा झटका लगा और ट्रैविस हेड को मिचेल स्टार्क ने एक जबरदस्त गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद स्टार्क के पास अपने दूसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी को आउट करने का मौका था लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिव्यु नहीं लिया और बाद में बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद लाइन पर पिच हो रही थी और विकेट को भी हिट कर रही थी।
मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी लड़खड़ाई
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने स्पेल के तीसरे ओवर में सनराइज़र्स हैदराबाद के नितीश कुमार रेड्डी को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट करवाया और फिर अगली ही गेंद पर शाहबाज़ अहमद के स्टंप बिखेर दिए। इस तरह स्टार्क ने अपने शुरूआती 3 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 3 बड़ी सफलताएं हासिल की।
बता दें कि मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइटराइडर्स ने ₹24.75 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदकर ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। हालाँकि, शुरुआती कुछ मैचों में वह काफी महंगे रहे थे और विकेट लेने के लिए भी जूझ रहे थे लेकिन अनुभवी गेंदबाज ने धीरे-धीरे अपनी लय हासिल की और अब तक 13 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं।
मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(स्टार्क प्लेऑफ़ में सुपरस्टार की तरह प्रदर्शन कर रहे हैं! सर्वश्रेष्ठ पर कभी संदेह न करें।)
(यही वजह है कि शाहरुख खान ने उनके लिए 24 करोड़ रुपये खर्च किए। मिच स्टार्क ने ट्रैविस हेड को वहां एक स्कूली बच्चे की तरह बनाया।)
(मिचेल स्टार्क ने क्वालीफ़ायर में 3 ओवर में 3 विकेट लिए।)