LSG vs CSK : आईपीएल 2024 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच के बाद दोनों ही टीमों के कप्तानों केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमें तय समय के अंदर अपने पूरे ओवर नहीं डाल पाईं। इसी वजह से ओवर रेट के लिए दोनों कप्तानों पर 12-12 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
अभी तक इस सीजन कई ऐसे कप्तान हुए हैं जिनके ऊपर स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना लग चुका है। अब इस कड़ी में ऋतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल का नाम भी जुड़ गया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर केएल राहुल को लेकर कहा,
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के ऊपर सीएसके के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। मिनिमम ओवर रेट को लेकर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत इस सीजन टीम की ये पहली गलती है और इसी वजह से कप्तान केएल राहुल पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है।
ऋतुराज गायकवाड़ पर भी लगा जुर्माना
बीसीसीआई ने यही बयान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर भी दिया। बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में कहा,
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। मिनिमम ओवर रेट को लेकर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत इस सीजन टीम की ये पहली गलती है और इसी वजह से कप्तान गायकवाड़ पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है।
आपको बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहद आसानी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि इस जीत के बावजूद लखनऊ की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है, जबकि सीएसके तीसरे नंबर पर बनी हुई है।