Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals, 31st Match Preview: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मंगलवार, 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में आयोजित किया जायेगा। राजस्थान रॉयल्स 6 में से 5 जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है, तो केकेआर भी 4 जीत व 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। टॉप 2 टीमों के बीच टूर्नामेंट का 31वां मुकाबला खेला जाएगा।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के आमने-सामने का रिकॉर्ड बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 14 में केकेआर और 13 में आरआर को जीत मिली है। हालांकि ईडन गार्डंस में मेजबान टीम का पलड़ा रॉयल्स के खिलाफ भारी रहा है। इस मैदान पर खेले गए अभी तक 9 मुकाबलों में कोलकाता ने 6 व राजस्थान ने 3 में जीत हासिल की है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीता था तो दूसरी तरफ संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को मात दी थी।
संभावित एकादश
KKR
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंग्क्रिश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), , रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोरा।
RR
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन।
पिच और मौसम की जानकारी
कोलकाता के ईडन गार्डंस की पिच और मैदान पर हमेशा जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है। यहाँ शुरुआत में बल्लेबाज भी अपने चरम पर रहते हैं, तो स्पिन गेंदबाजों को भी भरपूर मदद मिलती है। ईडन गार्डंस में औसतन स्कोर 160 के करीब का रहा है। मौसम की बात करें तो तापमान 35-40°C के आसपास रहेगा, ओस पड़ने की संभावना कम है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला शाम 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।