आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शनिवार को केवल एक ही मुकाबला खेला जायेगा। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला आयोजित होगा। लखनऊ (Lucknow Super Giants) की टीम 6 दिनों के एक लम्बे ब्रेक और पहले मुकाबले में मिली हार के साथ मैदान पर उतरेगी, तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 1 में जीत और 1 में हार मिली है। पंजाब ने अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गंवा दिया था। इसलिए दोनों टीमों की नजरें जीत की पटरी पर लौटने की रहेगी।
पंजाब और लखनऊ के बीच अभी तक आईपीएल में कुल 3 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 2 में LSG और 1 में PBKS को जीत मिली है। पिछले साल हुए दो मुकाबलों में 1-1 दोनों टीमों ने अपने नाम किया था। आंकड़ों को और घरेलू टीम होने के चलते लखनऊ टीम का पलड़ा पंजाब के खिलाफ भारी नजर आ रहा है।
संभावित एकादश
LSG
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान, नवीन उल हक।
इम्पैक्ट प्लेयर : दीपक हूडा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, के गौतम और प्रेरक मांकड़।
PBKS
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर : सिकंदर रजा, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह और हरप्रीत भाटिया।
पिच और मौसम की जानकारी
लखनऊ के मैदान पर इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जायेगा। पिछले आईपीएल में यहाँ तक़रीबन कम स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिले थे। इस पिच का औसतन स्कोर 145-150 के बीच में होगा। यहाँ स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। मौसम की बात करें तो शाम में तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा बारिश होने के आसार कम है, नमी 39% देखने को मिलेगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।