RR vs PBKS : आईपीएल 2024 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को बेहद आसानी के साथ 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना पाई। जवाब में पंजाब किंग्स ने इस टार्गेट को 18.5 ओवर में ही सिर्फ 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि इस हार जीत का दोनों टीमों पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
जोस बटलर की गैरमौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। जोस बटलर के नहीं होने से टीम को काफी बड़ा झटका लगा है। रियान पराग ने 34 गेंद पर 48 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। टार्गेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए कप्तान सैम करन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 41 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जिताकर ही लौटे। आशुतोष शर्मा 11 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
पंजाब किंग्स ने हासिल की पांचवीं जीत
पंजाब की मौजूदा सीजन में यह पांचवीं जीत रही और टीम 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान अभी भी दूसरे स्थान पर है लेकिन उसकी टॉप 2 में लीग स्टेज को खत्म करने की उम्मीदों को जरुर झटका लगा है। प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी राजस्थान रॉयल्स की 13 मैचों में यह पांचवीं हार रही और उसके 16 अंक हैं। एक समय लग रहा था कि टीम आसानी के साथ टॉप 2 में फिनिश करेगी लेकिन अब समीकरण बदल गए हैं। आरआर का अगला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स से है, जो पहले ही टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।