RCB vs GT : आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। एम चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 147 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में आरसीबी ने इस टार्गेट को 13.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जबरदस्त जीत के साथ ही आरसीबी ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है।
आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो एकदम सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 19 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। यहां से शाहरुख खान और डेविड मिलर ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। शाहरुख खान ने 37 और डेविड मिलर ने 30 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में राहुल तेवतिया ने भी 21 गेंद पर 35 रन बनाए। जबकि राशिद खान ने भी 18 रनों की पारी खेली और इसी वजह से गुजरात की टीम किसी तरह 147 रन बनाने में कामयाब रही। आरसीबी की तरफ से मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार व्यस्क ने 2-2 विकेट लिए।
फाफ डू प्लेसी ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
टार्गेट का पीछा करने उतरी आरसीबी को कप्तान फाफ डू प्लेसी ने काफी धमाकेदार शुरुआत दी। उन्होंने पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। डू प्लेसी ने सिर्फ 23 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। उन्होंने आरसीबी की तरफ से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया और यही वजह रही कि टीम ने 5.5 ओवर में ही 92 रन बना दिए। यहां से ऐसा लग रहा था कि जैसे 10 ही ओवर में मैच खत्म हो जाएगा लेकिन डू प्लेसी के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई। आरसीबी का स्कोर 92/1 से 117/6 हो गया और यहां से मुकाबला फंसता हुआ नजर आ रहा था। हालांकि दिनेश कार्तिक ने 12 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। विराट कोहली ने भी 27 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली।