IPL 2024 में कल का मैच किसने जीता ?

IPL में कल दो मैच खेले गए थे (Photo Credit - BCCI)
IPL में कल दो मैच खेले गए थे (Photo Credit - BCCI)

आईपीएल 2024 में रविवार को कुल मिलाकर दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस (GT vs RCB) को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) को 78 रनों से बात दी। इस तरह आरसीबी और सीएसके दोनों ही टीमों ने एकतरफा जीत हासिल की।

पहला मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। हालांकि जवाब में आरसीबी ने इस टार्गेट को सिर्फ 16 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विल जैक्स ने मात्र 41 गेंद पर शतक जड़ दिया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने राशिद खान के एक ही ओवर में 29 रन जड़कर ना केवल टीम को मैच जिताया, बल्कि अपना शतक भी पूरा किया। विल जैक्स ने अपनी पारी में 5 चौके और 10 छक्के लगाए। वहीं विराट कोहली ने भी 44 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए।

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया

दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से 78 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 54 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 98 रन बनाए। शिवम दुबे ने 20 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली और डैरिल मिचेल ने भी अर्धशतक लगाया।

इस टार्गेट के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 134 रन बनाकर सिमट गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम ने बनाए, जिन्होंने 32 रनों की पारी खेली। वहीं हेनरिक क्लासेन ने भी 20 रनों की पारी खेली। सीएसके की तरफ से तुषार देशपांडे ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना को 2-2 विकेट मिला। इस तरह सीएसके ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जबरदस्त जीत हासिल की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now