SRH vs LSG Match Result : आईपीएल 2024 का 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। हैदराबाद में खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने 10 विकेटों से बड़ी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टार्गेट को 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। आईपीएल इतिहास में पहले 10 ओवरों का ये सबसे बड़ा टोटल है और सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 9.4 ओवर में 150 से ज्यादा रन चेज करके भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इस करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। अब उन्हें अपने बचे हुए दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनका ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टीम ने सिर्फ 66 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। केएल राहुल ने 33 गेंद पर 29 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। क्विंटन डी कॉक 2 और मार्कस स्टोइनिस 3 रन ही बना सके। क्रुणाल पांड्या ने भी 21 गेंद पर 24 रन बनाए। निचले क्रम में आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने 99 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आयुष बदोनी ने 26 गेंद पर नाबाद 48 और निकोलस पूरन ने 30 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए। सनराइजर्स की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए।
अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के तूफान में उड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स
टार्गेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी तूफानी शुरुआत की। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में ही 100 रन बना दिए और यहीं से सनराइजर्स की जीत सुनिश्चित हो गई। टीम ने महज 9.4 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 75 और ट्रैविस हेड ने 30 गेंद पर 8 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 89 रन बनाए। ट्रैविस हेड ने इस मुकाबले में मात्र 16 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया।