IPL 2024 में कल का मैच किसने जीता ?

राजस्थान रॉयल्स ने जीता मुकाबला (Photo Credit - BCCI)
राजस्थान रॉयल्स ने जीता मुकाबला (Photo Credit - BCCI)

आईपीएल 2024 (IPL) में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु को 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को बेहद आसानी से 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को मैच जिताया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत काफी अच्छी रही। विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 14 ओवर में 125 रनों की साझेदारी की। इस दौरान फाफ डू प्लेसी ने 33 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली को किसी दूसरे बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। वो एक छोर से रन बनाते रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार बल्लेबाज आउट होते रहे। ग्लेन मैक्सवेल 1, कैमरन ग्रीन 5 और अपना डेब्यू करने वाले सौरव चौहान सिर्फ 9 ही रन बना पाए। जबकि दूसरी तरफ विराट कोहली ने 72 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 113 रनों की नाबाद पारी खेली। अगर बाकी प्लेयर योगदान देते तो आरसीबी 200 के स्कोर तक जा सकती थी।

आरसीबी की खराब फील्डिंग, जोस बटलर ने लगाया शतक

टार्गेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका जल्द ही लग गया। खराब फॉर्म से जूझ रहे यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि इसके बाद जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने 148 रनों की तूफानी साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया। सैमसन ने 42 गेंद पर 69 रन बनाए। वहीं बटलर ने 58 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। आरसीबी की फील्डिंग भी इस मैच में काफी खराब रही। विराट कोहली ने एक कैच ड्रॉप किया। इसके अलावा दो बार रन आउट भी मिस हुआ। यश दयाल ने एक कैच पकड़ने की कोशिश ही नहीं की। इसका पूरा फायदा राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने उठाया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now