Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru : आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही और कप्तान फाफ डू प्लेसी सिर्फ 17 रन ही बना सके। विराट कोहली भी इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 24 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हो गए। कैमरन ग्रीन ने 21 गेंद पर 27 और रजत पाटीदार ने 22 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब ग्लेन मैक्सवेल आते ही पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इस तरह से उनका पूरा सीजन काफी निराशा के साथ संपन्न हुआ। आखिर में महिपाल लोमरोड़ ने 17 गेंद पर 32 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। राजस्थान की तरफ से अवेश खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
रियान पराग बने राजस्थान रॉयल्स के संकटमोचक
टार्गेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही। टॉम कोहलेर कैडमोर और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 46 रनों की साझेदारी की। कैडमोर ने 20 और जायसवाल ने 30 गेंद पर 45 रनों की पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन सिर्फ 17 रन ही बना सके लेकिन रियान पराग ने 26 गेंद पर 36 रन बनाकर पारी को संभाल लिया। आखिर में शिमरोन हेटमायर ने 14 गेंद पर 26 और रोवमैन पॉवेल ने 8 गेंद पर 16 रन बनाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी।
इस हार के साथ ही आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई और उनका एक और सीजन आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। जबकि दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब उनका सामना दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में चली जाएगी।