Kal kiska match hai: आईपीएल 2024 में 21 अप्रैल यानी रविवार को डबल हैडर मुकाबले खेले जाने हैं। कल दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच दोपहर 3:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा।
यह इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत होगी। इस सीरीज जब पहली बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब केकेआर ने 7 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की थी। ऐसे में सीजन में अपनी दूसरी जीत तलाश रही आरसीबी की टीम कोलकाता के खिलाफ अपनी पिछली हार का बदला भी लेना चाहेगी।
IPL 2024 के 36वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, वी विजयकुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा दिन का दूसरा मुकाबला
कल का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7:30 बजे से मुल्लांपुर में खेला जाना है। ये दोनों टीमें भी मौजूदा सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे से टक्कर लेंगी। पिछली बार पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराने में कामयाबी हासिल की थी। हालाँकि, लगातार तीन मैच हार चुकी पंजाब की टीम के लिए मामला आसान नहीं होगा। गुजरात को भी अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी, उसका प्रयास भी जीत की राह में लौटने का होगा।
IPL 2024 के 37वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, वी कविराप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ