Ravindra Jadeja Obstructing The Field Rule : चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के तहत आउट हो गए थे। अंपायर को लगा कि जडेजा ने जानबूझकर गेंद को रोका है और उसी वजह से उन्हें आउट करार दे दिया गया। इसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइकल हसी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जडेजा ने रनिंग करते वक्त वापस आते हुए अपना डायरेक्शन चेंज नहीं किया था लेकिन शायद अंपायर का ही फैसला सही था।
यह पूरी घटना चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 16वें ओवर में घटी। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह ओवर आवेश खान कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बीच तालमेल में गड़बड़ी हुई और गेंद कप्तान संजू सैमसन के हाथ में गई। इस गेंद को जडेजा ने थर्ड मैन की ओर खेला और 1 रन लिया।
हालांकि वह दूसरा रन लेना चाहते थे और आधी पिच तक पहुंच चुके थे लेकिन ऋतुराज ने रन लेने से तुरंत मना किया। तब जडेजा वापस मुड़े और क्रीज के बीच से अपने छोर पर वापस पहुँचने के लिए दौड़ने लगे। इसी वजह से संजू सैमसन का थ्रो जडेजा की पीठ पर लगा और राजस्थान ने अपील कर दी। यह पूरा मामला तीसरे अंपायर के पास गया और अंपायर ने ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड की वजह से जड्डू को आउट करार दे दिया।
रविंद्र जडेजा के विकेट पर माइकल हसी का बयान
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माइकल हसी ने रविंद्र जडेजा के इस आउट को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मैंने मैच के दौरान जल्दी से इस पर एक नजर डाला था। मैंने करीब से इसको नहीं देखा था। उन्होंने वापस मुड़ने की कोशिश की थी और शायद इसी वजह से एंगल चेंज हुआ। लेकिन उन्होंने वापस आते हुए अपना एंगल चेंज करने की कोशिश नहीं की थी। मैं दोनों तरफ से ये बात कह रहा हूं। मैं उस चीज पर देख रहा हूं, जब जडेजा को वापस मुड़ना था तो उन्होंने थोड़ा एंगल चेंज किया लेकिन जब वो वापस दौड़ते हुए आ रहे थे, तब डायरेक्शन नहीं चेंज किया। नियम कहता है कि आप अपनी दिशा नहीं बदल सकते हैं और शायद ये सही फैसला था। मैं इस बारे में यकीन से कुछ नहीं कह सकता।