Ravindra Jadeja: इंडियन प्रीमियर लीग के 61वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। मैच सीएसके के होमग्राउंड चेपॉक में खेला गया। मैच में चेन्नई ने कमाल का खेल दिखाते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का विकेट चर्चा का विषय बना हुआ है। जडेजा मुकाबले में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' की वजह से पवेलियन लौटे।
दरअसल, जडेजा से रन लेने में एक बड़ी गलती हुई और वह इसकी ही वजह से पवेलियन लौटे। यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल में कोई बल्लेबाज ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड यानी फील्ड में बाधा डालने के लिए आउट दिया गया है। उनसे पहले भी 2 बल्लेबाज इस तरह से पवेलियन लौट चुके हैं।
संजू सैमसन के थ्रो के बीच में आये रविंद्र जडेजा
यह पूरी घटना चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 16वें ओवर में घटी। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह ओवर आवेश खान कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बीच तालमेल में गड़बड़ी हुई और गेंद कप्तान संजू सैमसन के हाथ में गई। इस गेंद को जडेजा ने थर्ड मैन की ओर खेला और 1 रन लिया।
हालांकि वह दूसरा रन लेना चाहते थे और आधी पिच तक पहुंच चुके थे लेकिन ऋतुराज ने रन लेने से तुरंत मना किया। तब जडेजा वापस मुड़े और क्रीज के बीच से अपने छोर पर वापस पहुँचने के लिए दौड़ने लगे। इसी वजह से संजू सैमसन का थ्रो जडेजा की पीठ पर लगा और राजस्थान ने अपील कर दी। यह पूरा मामला तीसरे अंपायर के पास गया और अंपायर ने ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड की वजह से जड्डू को आउट करार दे दिया।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड का पहला मामला साल 2013 में सामने आया था। आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज युसुफ पठान इस तरह से आउट दिए जाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। वह पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ इस तरह से पवेलियन लौटे थे। युसुफ पठान के बाद आईपीएल में दूसरी बार यह घटना साल 2019 में घटी। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अमित मिश्रा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड का शिकार बने थे। अब युसुफ पठान और अमित मिश्रा के बाद इस तरह से आउट होने वाले रविंद्र जडेजा तीसरे खिलाड़ी हैं।