Obstructing The Field Rule : आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के बीच चेपॉक में खेले गए मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को अंपायर ने 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के तहत आउट करार दे दिया। रविंद्र जडेजा रन लेने के लिए दौड़े लेकिन गेंद के बीच में आ गए और इसी वजह से गेंद स्टंप को नहीं लगी और उन्हें आउट करार दे दिया गया।
यह पूरी घटना चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 16वें ओवर में घटी। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह ओवर आवेश खान कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बीच तालमेल में गड़बड़ी हुई और गेंद कप्तान संजू सैमसन के हाथ में गई। इस गेंद को जडेजा ने थर्ड मैन की ओर खेला और 1 रन लिया।
हालांकि वह दूसरा रन लेना चाहते थे और आधी पिच तक पहुंच चुके थे लेकिन ऋतुराज ने रन लेने से तुरंत मना किया। तब जडेजा वापस मुड़े और क्रीज के बीच से अपने छोर पर वापस पहुँचने के लिए दौड़ने लगे। इसी वजह से संजू सैमसन का थ्रो जडेजा की पीठ पर लगा और राजस्थान ने अपील कर दी। यह पूरा मामला तीसरे अंपायर के पास गया और अंपायर ने ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड की वजह से जड्डू को आउट करार दे दिया।
अब कई सारे फैंस के मन में इस नियम को लेकर सवाल होगा कि आखिर 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' होता क्या है और इसके तहत बल्लेबाज को क्यों आउट दिया जाता है। हम आपको इस नियम के बारे में बताते हैं।
'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के बारे में पूरी जानकारी
MCC के नियम 37.1.14 के अनुसार, यदि अंपायर को लगता है कि विकेटों के बीच दौड़ते समय बल्लेबाज ने बिना किसी संभावित कारण के अपनी दिशा बदल दी है और उसकी वजह से वो रन आउट होने से बच गए हैं या गेंद स्टंप को जाकर नहीं लगी है तो फिर फील्डिंग करने वाली टीम के अपील करने पर बल्लेबाज को ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम के तहत आउट करार दिया जा सकता है। अगर बल्लेबाज जानबूझकर गेंद की दिशा में आता है, ताकि वो रन आउट होने से बच जाए तो फिर उसे इस नियम के तहत आउट करार दिया जा सकता है।