Mitchell Starc Alyssa Healy KKR: आईपीएल 2024 का समापन 26 मई को हुआ और फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को रौंदते हुए 8 विकेट से चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की। कोलकाता की जीत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का जबरदस्त योगदान रहा, जो प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। स्टार्क ने प्लेऑफ के दौरान साबित किया कि आखिर क्यों उन्हें बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी कहा जाता है। हालाँकि, लीग स्टेज के शुरुआती मैचों में संघर्ष करने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की किस्मत उनकी पत्नी और ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा कप्तान एलिसा हीली के आने के बाद बदली, जिन्होंने अपने पति और उनकी टीम केकेआर का कई मुकाबलों में स्टेडियम से हौसला बढ़ाया।
एलिसा हीली के आने से मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन में हुआ सुधार
लीग के 17वें सीजन में मिचेल स्टार्क को शुरुआत के मैचों में काफी मार पड़ रही थी और वह एक-एक विकेट के लिए तरस रहे थे। हालाँकि, 3 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में एलिसा हीली पहली बार मौजूदा सीजन में स्टेडियम में मौजूद रहकर अपने पति को चीयर करती नजर आईं और स्टार्क ने भी निराश नहीं किया और 4 विकेट लेकर कोलकाता की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद, स्टार्क का प्रदर्शन सुधरता गया और उन्होंने प्लेऑफ के दौरान क्वालीफ़ायर 1 में 3 और फाइनल में 2 विकेट लेकर अपनी अहमियत साबित कर दी। वहीं, उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया, जो उन्हें बड़ी कीमत के लिए ट्रोल कर रहे थे।
फाइनल के बाद, स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए मिचेल स्टार्क ने स्वीकार किया कि उनकी पत्नी के आने के बाद से सब कुछ बेहतर हो गया है। उन्होंने कहा,
"एलिसा (हीली) के आने के बाद से सब कुछ बेहतर हो गया है।"
बता दें कि मिचेल स्टार्क को कोलकाता ने पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन में 24 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत देकर ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था। स्टार्क ने अपने ऊपर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया और सीजन में खेले 14 मैचों में 17 विकेट झटके।
कोलकाता को हीली के आने के बाद से नहीं मिली एक भी मैच में हार
एलिसा हीली के आने का फायदा मिचेल स्टार्क के साथ-साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को भी हुआ, जो तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने में कामयाब रही। हीली के आने के बाद से केकेआर ने प्लेऑफ के मैचों को मिलाकर कुल 9 मुकाबले खेले, जिसमें फाइनल समेत 7 में जीत दर्ज की और दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए। इस तरह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई महिला कप्तान की मौजूदगी फायदे का सौदा साबित हुई।