Mitchell Starc Abhishek Sharma wicket: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताबी मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में कहर बरपाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई।
मिचेल स्टार्क ने दिखाया जादू
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के पहले ओवर में अभिषेक शर्मा ने अपना विकेट गंवाया। केकेआर के लिए यह ओवर मिचेल स्टार्क कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद स्टार्क ने आगे डाली। गेंद ने आखिरी समय पर कांटा बदला और अभिषेक को चकमा देते हुए विकेटों पर जा लगी।
मिचेल स्टार्क की इस खतरनाक गेंद का अभिषेक कोई तोड़ नहीं निकाल सके और बोल्ड हो गए। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से भी इसका वीडियो साझा किया है।
पहला आईपीएल फाइनल खेलने उतरे अभिषेक शर्मा मिचेल स्टार्क की पहली गेंद से परेशान नजर आ रहे थे। स्टार्क की पहली तीन गेंद पर अभिषेक एक भी रन नहीं बना पाए थे और तीनों बार बीट हुए। इसके बाद चौथी गेंद अभिषेक ने ऑफ साइड में खेली लेकिन दो रन चुराने के प्रयास में वह बाल-बाल बचे। ऐसा लगा कि अभिषेक इस मिले मौके का फायदा उठाकर फाइनल में भी बल्ले से धमाका करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह सस्ते में ही पवेलियन लौट गए।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल इतिहास में दो बार खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में अगर केकेआर की टीम आज का मुकाबला जीतने में कामयाब होती है तो वह तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लेगी। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक एक बार आईपीएल का खिताब जीता है। ऐसे में आज का मुकाबला जीत एसआरएच अपना दूसरा खिताब जीतना चाहेगी।