इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रविवार को दो मुकाबले आयोजित होंगे। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) होगा तो दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटन्स (LSG vs GT) से होगा। दोपहर में होने वाले मुकाबले में मुंबई (Mumbai Indians) और दिल्ली (Delhi Capitals) की टीमें जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेंगी। मुंबई ने जहाँ पहले 3 मुकाबले गँवाए है और मेजबान टीम की नजरें जीत का खाता खोलने पर होगी, तो दिल्ली को 4 में से केवल 1 में जीत मिली है।
आईपीएल इतिहास की बात करें तो मुंबई का पलड़ा दिल्ली के मुकाबले भारी रहा है। अभी तक दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 15 में कैपिटल्स और 18 में मुंबई टीम को जीत मिली है। वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अभी तक 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 6 में मेजबान टीम को जीत मिली है जबकि 3 में दिल्ली ने परचम लहराया है।
संभावित एकादश
MI
रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, पियूष चावला, गेराल्ड कोट्जी, शम्स मुलानी, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका।
DC
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेसर-मैकगर्क, ऋषभ पन्त (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, एनरिक नोर्किया।
पिच और मौसम की जानकारी
वानखेड़े स्टेडियम में हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है। यहाँ की पिच पर औसतन स्कोर 165 का रहा है। बल्लेबाजों के लिए पिच पर काफी मदद मिलती है तो शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग भी प्राप्त होती है। मौसम की बात करें तो दोपहर में खिलाड़ियों को कड़ी धुप और गर्मी का सामना करना पड़ेगा, तो तापमान 26 से 31 डिग्री के बीच रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। मुकाबला 3:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।