IPL 2024: विराट कोहली के खास शॉट का कायल हुआ पाकिस्तानी दिग्गज, तारीफ में कही बड़ी बात

शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली (Photo Courtesy: IPLt20.com)
शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली (Photo Courtesy: iplt20.com)

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। किंग कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अब तक लगभग हर मैच में रनों का अंबार लगाया है। गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में भी उनके बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिली।

मैच में विराट कोहली ने महज 47 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 92 रन की तूफानी पारी खेली। कोहली ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा शानदार शॉट लगाया, जिससे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सईद अनवर काफी प्रभावित हुए। अनवर ने कोहली के इस बेहतरीन शॉट की जमकर तारीफ की है और उनसे इस तरह के शॉट की ज्यादा मात्रा में खेलने की मांग की है।

विराट कोहली के शॉट के फैन बने सईद अनवर

दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी की पारी के 16वें ओवर में विराट कोहली ने शानदार छक्का लगाया था। पंजाब किंग्स के लिए यह ओवर कप्तान सैम करन कर रहे थे। करन ने फुल लेंथ गेंद डाली, जिसपर विराट कोहली ने घुटना टेककर मिड-विकेट के ऊपर से गगनचुंबी छक्का लगाया। कोहली का यह शॉट इतना आकर्षक था कि हर कोई देखता रह गया। कमेंटेटर्स भी उनके इस शॉट की जमकर तारीफ करते नजर आये।

अब सईद अनवर ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से विराट कोहली के इस शानदार शॉट का वीडियो साझा किया है और तारीफ भी की है। सईद ने लिखा, ‘अगर विराट कोहली इस तरह के शॉट खेल सकते हैं तो वह ऐसा ज्यादा क्यों नहीं करते। शायद वह इन शॉट को बड़े अवसरों के लिए बचाकर रख रहे हैं। खैर जो भी हो, मैं इस तरह के और शॉट देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं।’

आपको बता दें कि मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली ने बल्ले से तबाही मचाते हुए 12 मैचों में 70.44 की बेहतरीन औसत से 634 रन जड़ दिए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। आरसीबी के बचे हुए मुकाबलों में भी कोहली बल्ले से इसी तरह कमाल की पारियां खेलना चाहेंगे और इस फॉर्म को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जारी रखने का प्रयास करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications