IPL 2024 Playoffs : आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और उनके लिए इस मैच के ज्यादा मायने नहीं हैं लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद जरुर चाहेगी कि इस मुकाबले में जीत हासिल करके प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की निगाहें भी इस मैच पर टिकी हुई होंगी। वो इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हार की दुआ करेंगी। ऐसा क्यों है, हम आपको आगे बताते हैं।
आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 13 मैचों में 19 प्वॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है। दूसरे नंबर पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स के 13 मैचों में 16 प्वॉइंट हैं। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के भी 14-14 प्वॉइंट हैं। वहीं आरसीबी के 12 और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 12 ही प्वॉइंट हैं।
सनराइजर्स की जीत से राजस्थान के नंबर 2 की कुर्सी को खतरा
सनराइजर्स हैदराबाद अगर आज जीत गई तो फिर उनके 16 अंक हो जाएंगे और वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। अभी हैदराबाद के दो मैच हैं और अगर वो दोनों ही मैचों में जीत हासिल कर लेते हैं तो फिर उनके 18 अंक हो जाएंगे और तब वो राजस्थान रॉयल्स को पीछे करके खुद नंबर 2 पर काबिज हो जाएंगे। इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स चाहेगी कि आज का मैच सनराइजर्स ना जीत पाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की निगाहें भी नंबर 2 की पोजिशन पर हैं
सीएसके भी यही चाहेगी कि हैदराबाद आज का मैच हार जाए। चेन्नई के अभी 14 प्वॉइंट्स हैं और उनका एक मैच अभी बचा है। अगर सीएसके ने अपना वो आखिरी मैच बड़े अंतर से जीत लिया तो फिर 16 प्वॉइंट और बेहतर नेट रन रेट के साथ उनका भी नंबर-2 पर पहुंचने का समीकरण बन सकता है। हालांकि इसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद को अपने दोनों मैच और राजस्थान रॉयल्स को अपना आखिरी मैच हारना होगा। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों टीमें एकसाथ मिलकर यही दुआ करेंगी कि सनराइजर्स हैदराबाद आज का मैच हार जाए।
RCB और CSK का मैच हो जाएगा अहम
अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपने दोनों मैच हारती है तो फिर आरसीबी और सीएसके का मैच काफी अहम हो जाएगा। सीएसके यही चाहेगी कि उस मैच में आरसीबी को बड़े अंतर से हराक वो डायरेक्ट दूसरे स्थान पर पहुंच जाएं।