GT vs KKR : आईपीएल 2024 में आज गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों की स्थिति काफी अलग है। केकेआर की टीम 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम बाहर होने की कगार पर खड़ी है।
प्वॉइंट्स टेबल में GT और KKR की स्थिति
आईपीएल के प्वॉइंट्स टेबल में इस वक्त गुजरात टाइटंस की टीम आठवें पायदान पर है। टीम ने अभी तक 12 में से सिर्फ 5 ही मुकाबले जीते हैं और उनके 10 प्वॉइंट हैं। जबकि केकेआर 18 प्वॉइंट के साथ प्लेऑफ में जा चुकी है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद आरसीबी ने अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाते हुए पांचवें पोजिशन पर जगह बना ली है। दिल्ली कैपिटल्स छठे और लखनऊ सुपर जायंट्स सातवें पायदान पर चली गई है। सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल की और वो तीसरे पायदान पर चले गए हैं और राजस्थान अभी भी दूसरे पायदान पर बनी हुई है।
गुजरात टाइटंस की हार-जीत से किसी टीम पर नहीं पड़ेगा असर
अब फैंस के मन में बड़ा सवाल ये है कि गुजरात टाइटंस की हार या जीत से किसके ऊपर फर्क पड़ने वाला है। तो इसका जवाब ये है कि गुजरात की टीम आज का मुकाबला जीत जाए या हार जाए किसी दूसरी टीम पर उसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसकी वजह ये है कि गुजरात अगर अपने बचे हुए सारे मैच जीत भी ले, तब भी वो सिर्फ 14 प्वॉइंट तक ही पहुंच पाएंगे। टीम का नेट रन रेट खराब है और ऐसी स्थिति में 14 प्वॉइंट तक पहुंचकर भी उनका प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल है। हैदराबाद, चेन्नई, आरसीबी जैसी टीमों का नेट रन रेट गुजरात से बढ़िया है। ऐसे में गुजरात की जीत से किसी टीम पर असर नहीं पड़ने वाला है।
मैच हारने पर गुजरात टाइटंस हो जाएगी बाहर
केकेआर के खिलाफ अगर गुजरात टाइटंस मुकाबला हार गई तो फिर आईपीएल 2024 में उनका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। वो प्लेऑफ में नहीं जा पाएंगे और इस सीजन एलिमिनेट होने वाली तीसरी टीम बन जाएंगे।