RCB and CSK Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 में आज का दिन काफी ज्यादा अहम है। इसकी वजह ये है कि प्लेऑफ के लिए कई टीमों की किस्मत का फैसला आज हो सकता है। आज डबल हेडर है और कुल मिलाकर दो मैच खेले जाने वाले हैं। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा और दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिहाज से ये दोनों ही मुकाबले काफी अहम हैं।
राजस्थान के खिलाफ हार से CSK को लग सकता है झटका
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला चेपॉक में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है। अगर राजस्थान ये मैच जीत गई तो उनके 18 अंक हो जाएंगे और वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। वहीं अगर चेन्नई सुपर किंग्स ये मैच जीत गई तो फिर उनके 14 प्वॉइंट हो जाएंगे और प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रहेंगी। हालांकि अगर सीएसके ये मुकाबला हार गई तो फिर उनके प्लेऑफ का सपना चकनाचूर हो सकता है। तब ऐसी स्थिति में सीएसके के 12 ही अंक रहेंगे और अगर वो अपना अगला मैच जीत भी लें, तब भी 14 ही प्वॉइंट तक पहुंच पाएंगे। इससे उनके प्लेऑफ की जगह खतरे में आ जाएगी। इसलिए सीएसके को आज का मैच हर-हाल में जीतना जरुरी होगा।
RCB vs DC के बीच एलिमिनेटर
आईपीएल प्लेऑफ से पहले ही आज आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक तरह का एलिमिनेटर खेला जाएगा। अगर आरसीबी ये मैच हार गई तो फिर वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगे और अगर टीम जीत गई तो फिर टूर्नामेंट में बने रहेंगे। इसके अलावा आरसीबी यही दुआ करेगी कि सीएसके अपना मैच राजस्थान के खिलाफ हार जाए। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम अगर ये मुकाबला जीत गई तो फिर उनके प्लेऑफ में जाने के चांसेस बढ़ जाएंगे, क्योंकि तब ऐसी स्थिति में टीम को 14 प्वॉइंट हो जाएंगे और अगला मैच जीतकर वो 16 प्वॉइंट तक भी पहुंच सकते हैं। हालांकि अगर दिल्ली हार गई तो फिर उनका भी इस सीजन प्लेऑफ में जाने का सपना अधूरा रह जाएगा। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी दोनों के लिए ये करो या मरो वाला मैच है।