SRH vs RR Weather Update : आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो फाइनल में पहुंच जाएगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा और इस मैच से पहले हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या चेन्नई में मैच के दौरान बारिश होगी? साउथ में मॉनसून आ चुका है और इसी वजह से इस मैच को लेकर हर किसी की चिंता बढ़ गई है।
चेन्नई के मौसम की अगर बात करें तो वहां पर इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर ये है कि 24 मई के दिन बारिश का कोई अनुमान नहीं है। हल्के-फुल्के बादल आसमान में छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है। इसी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच पूरा मैच खेला जा सकता है।
आईपीएल के क्वालीफायर मैच के लिए नहीं है कोई रिजर्व डे
आईपीएल के फाइनल मैच के लिए तो रिजर्व डे है लेकिन प्लेऑफ के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। यानि कि जिस दिन मैच निर्धारित है, उसी दिन उसे पूरा करना होगा और अगर नहीं हो पाया तो उसे रद्द घोषित कर दिया जाएगा। नियमों के मुताबिक, अगर बारिश की वजह से मैच डिले होता है तो इसे पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा 2 घंटे दिए जाएंगे। प्लेऑफ में 2 घंटे दिए जा रहे हैं। इसके अलावा मैच पूरा करने के लिए सुपर ओवर का भी प्रावधान है। हालांकि राजस्थान और सनराइजर्स के बीच मैच में बारिश नहीं होने की संभावना है और पूरा मैच खेला जा सकता है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।