Sunriseres Hyderabad vs Gujarat Titans : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 66वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होना है। दोनों टीमों के बीच यह धमाकेदार मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना काफी अहम है। हालांकि मैच के दौरान बारिश का दखल भी देखने को मिल सकता है। अगर मैच में बारिश हुई और मुकाबला रद्द हुआ तो इसका ज्यादा नुकसान दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को होगा।
दिल्ली और लखनऊ की होगी मुकाबले पर नजर
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मुकाबले से पहले मौसम की बात करें तो इन दिनों हैदराबाद में गर्मी का प्रकोप है। हालांकि AccuWeather के अनुसार सुबह हैदराबाद का मौसम साफ रहा लेकिन मैच के वक्त यहां बारिश हो सकती है। हैदराबाद में शाम सात बजे से बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में अगर बारिश होती रही तो मुकाबला रद्द हो सकता है।
अगर मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा तो सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात को एक-एक अंक मिलेगा। जिसकी मदद से हैदराबाद की टीम के 13 मुकाबलों में 15 अंक हो जाएंगे और वह पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर आ जाएगी।
सनराइजर्स हैदराबाद के 15 अंक होने से दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा नुकसान होगा। दरअसल, दिल्ली ने लीग फेज के सारे मुकाबले खेल लिए हैं और उसके 14 अंक हैं। वहीं लखनऊ लीग फेज में 13 मैच खेल चुकी है और उसके 12 अंक हैं। ऐसे में अगर लखनऊ अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है, फिर भी दिल्ली और लखनऊ की टीम अंकों के मामले में हैदराबाद से पिछड़ जाएँगी और उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगेगा।
ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस यही चाहेंगे कि आज का मुकाबला गुजरात टाइटंस अपने नाम करे। जिससे उनकी पसंदीदा टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम ने आईपीएल 2024 में 12 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 मैच जीते हैं जबकि 5 में टीम ने शिकस्त का सामना किया है। ऐसे में टीम आज का मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की तरफ अपने कदम मजबूती से आगे बढ़ाना चाहेगी।