RR vs MI: आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से हराकर सीजन की अपनी सातवीं जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 179/9 का स्कोर बनाया, जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 18.4 ओवर में 183/1 का स्कोर बनाया। राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी में संदीप शर्मा ने पंजा खोला, जबकि बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने नाबाद शतक जड़ा।
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन शुरुआत बेहद ख़राब रही। रोहित शर्मा 6 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। इसके बाद, संदीप शर्मा ने इशान किशन (0) और सूर्यकुमार यादव (10) को चलता किया। इस तरह मुंबई की टीम का स्कोर चौथे ओवर में ही 20/3 हो गया। यहाँ से मोहम्मद नबी ने आक्रामक रूख अपनाया और तिलक वर्मा के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। इस साझेदारी को युजवेंद्र चहल ने तोड़ा और नबी को आउट करके आईपीएल में 200 विकेटों का कीर्तिमान हासिल किया। नबी ने 17 गेंदों में 23 रन बनाये और आठवें ओवर में 52 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
मुश्किल में दिख रही मुंबई इंडियंस की पारी को तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा ने आगे बढ़ाया। इन दोनों ने 52 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी की, जिससे स्कोर 150 के पार पहुंचा। सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे वढेरा ने 24 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए 49 रन बनाये। हालाँकि, कप्तान हार्दिक पांड्या ने फिर से निराश किया और उनके बल्ले से 10 गेंदों में सिर्फ 10 रन आये।
अंतिम ओवर में तिलक भी आउट हो गए। उन्होंने 45 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। इसी ओवर में गेराल्ड कोट्ज़ी (0) और टिम डेविड (3) को आउट करते हुए संदीप ने अपना पंजा खोला। इस तरह मुंबई इंडियंस का स्कोर 180 के अंदर ही रहा। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट को भी दो सफलताएं हासिल हुईं।
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा बेहतरीन शतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की जोड़ी ने पहली बार मौजूदा सीजन में 50 या उससे ज्यादा की साझेदारी की। इन दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी को पीयूष चावला ने तोड़ा और बटलर 25 गेंदों में छह चौके की मदद से 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 59 गेंदों में अपने करियर का दूसरा शतक जड़ दिया।
राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के बीच 109 रनों की अविजित साझेदारी की बदौलत 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जायसवाल ने 60 गेंदों में नौ चौके और सात छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली। वहीं, सैमसन 28 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे।