IPL 2024 में शनिवार, 6 अप्रैल को सीजन का 19वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs RCB) के बीच खेला जायेगा। राजस्थान रॉयल्स ने 17वें सीजन में अपने शुरूआती तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने चार में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है और वह 2 अंक के साथ आठवें स्थान पर है। ऐसे में आरआर की टीम आरसीबी की तुलना में ज्यादा बेहतर लय में लग रही है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए मौजूदा सीजन में उसकी गेंदबाजी एक बार फिर से मजबूत कड़ी रही है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने अपनी गति से एक नया आयाम जोड़ा है। वहीं, बल्लेबाजी में रियान पराग ने धाकड़ फॉर्म दिखाई और मध्यक्रम को मजबूत बनाया है। टीम के लिए एकमात्र चिंता का विषय यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर हैं, जिन्होंने अभी तक बड़ी पारियां नहीं खेली हैं। ऐसे में कप्तान संजू सैमसन चाहेंगे कि ये दोनों भी रन बनाएं।
दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कहानी फिर से वही रही है और टीम लय में आने के लिए संघर्ष कर रही है। आरसीबी की बल्लेबाजी एक बड़ा चिंता का विषय है, जिसमें कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल बेरंग नजर आये हैं। वहीं, गेंदबाजी में भी तेज गेंदबाजों का हाल बेहाल रहा है। टीम को निश्चित तौर पर एकजुट होकर सुधार करते हुए जीत की राह में वापसी करनी होगी।
आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले हुए हैं, जिसमें बेंगलुरु की टीम ने 15 और राजस्थान की टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले रद्द रहे। पिछले सीजन हुए दोनों मुकाबलों में आरसीबी ने बाजी मारी थी।
IPL 2024 के 19वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित एकादश
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
पिच और मौसम की जानकारी
मौजूदा सीजन में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए दोनों मुकाबलों में अभी तक बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। पहले और बाद में बल्लेबाजी करते हुए किसी तरह की समस्या नहीं आई है। तेज गेंदबाजों के लिए शुरूआती ओवरों में जरूर मदद है। वहीं, दूसरी पारी के दौरान स्पिनर जरूर अहम भूमिका निभाएंगे। मौसम की बात की जाए, तो बारिश की किसी भी तरह की संभावना नहीं है और तापमान 36 डिग्री तक रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।