IPL 2024 Eliminator : बिना मैच खेले ही RCB आईपीएल से हो सकती है बाहर, इस नियम ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

इस नियम ने बढ़ाई RCB फैंस की टेंशन (Photo Credit - IPLT20)
इस नियम ने बढ़ाई RCB फैंस की टेंशन (Photo Credit - IPLT20)

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru : आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। राजस्थान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही थी और आरसीबी की टीम चौथे नंबर पर रही थी। इनमें से जो भी टीम एलिमिनेटर मुकाबला हारेगी वो आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी। हालांकि एक स्थिति ऐसी भी बन रही है कि आरसीबी की टीम बिना मैच खेले भी बाहर हो सकती है। इस नियम ने आरसीबी फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में अगर बारिश हुई तो फिर बेंगलुरु फैंस की चिंता बढ़ सकती है। इसकी वजह ये है कि प्लेऑफ मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो फिर प्वॉइंट्स टेबल में जो टीम ऊपर है, वो आगे चली जाएगी।

आईपीएल प्लेऑफ के लिए नहीं है रिजर्व डे

नियमों के मुताबिक, अगर बारिश की वजह से मैच डिले होता है तो इसे पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा 2 घंटे दिए जाएंगे। प्लेऑफ मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं है। अगर बारिश आती है तो फिर अंपायर कम से कम 5 ओवर का मैच कराने की कोशिश करेंगे। अगर 5 ओवरों का मैच भी नहीं हो पाता है तो फिर सुपर ओवर होगा और अगर लगातार बारिश की वजह से सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो फिर मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में जो टीम प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर है वो आगे चली जाएगी।

बारिश से मैच रद्द होने पर आरसीबी हो जाएगी बाहर

उदाहरण के लिए आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स का मैच अगर बारिश की वजह से धुलता है तो फिर राजस्थान रॉयल्स की टीम आगे चली जाएगी और आरसीबी बाहर हो जाएगी, क्योंकि वो प्वॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स से नीचे हैं। ऐसे में आरसीबी बिना मैच खेले ही आईपीएल से बाहर हो सकती है और ये टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।

हालांकि अगर मौसम विभाग की मानें तो अहमदाबाद में 22 मई को बरसात नहीं होगी। पूरे दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है और इसी वजह से मैच में कोई भी व्यवधान नहीं पड़ेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now