RCB Playoffs Scenario : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2024 में लगातार मुकाबले हार रही है। हर एक मैच में हार के साथ उनके प्लेऑफ की उम्मीदें भी खत्म होती जा रही हैं। फैंस का मानना है कि अब आरसीबी की टीम प्लेऑफ में नहीं जा सकती है। हालांकि ऐसा नहीं है। अभी भी आरसीबी के अंतिम-4 में जाने की संभावनाएं बनी हुई हैं। आरसीबी किस तरह से प्लेऑफ में जा सकती है, इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
आरसीबी ने अभी तक कुल मिलाकर 7 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्हें 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में मिली थी लेकिन इसके बाद से उन्हें लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आरसीबी अब अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर चली गई है। यहां से वापसी करना टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। हालांकि अभी भी आरसीबी पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है और उनकी संभावनाएं बनी हुई हैं।
इस तरह आरसीबी प्लेऑफ में जगह बना सकती है
आरसीबी इस वक्त अंक तालिका में 10वें पायदान पर है। अभी उनके 7 मैच और बचे हुए हैं और अगर टीम को प्लेऑफ में जाना है तो फिर उन्हें ये सातों ही मुकाबले जीतने होंगे। अगर आरसीबी अपने बचे हुए सात मैच जीत लेती है तो फिर उनके 16 प्वॉइंट हो जाएंगे और ऐसी स्थिति में टीम के आगे जाने की संभावना रहेगी। हालांकि तब ऐसी स्थिति में शायद आरसीबी को अपने रन रेट के ऊपर डिपेंड रहना पड़े।
टीम अगर एक मैच हार भी जाती है और बचे हुए छह मैच जीतती है, तब उनके 14 प्वॉइंट हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में उन्हें प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर काफी निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि अगर आरसीबी को अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो फिर उन्हें हर-हाल में अपने बचे हुए सभी मैच जीतने ही होंगे। अब उनके लिए हर एक मुकाबला सेमीफाइनल की तरह है। एक भी हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।