IPL 2024 RCB vs SRH MATCH : आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड कोच एंडी फ्लावर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब आरसीबी को एक भी मैच नहीं हारना है और टीम के लिए अबसे हर एक मुकाबला सेमीफाइनल की तरह है। एंडी फ्लावर ने आरसीबी के बचे हुए मैचों में बेहतरीन तरीके से वापसी की उम्मीद जताई है।
आईपीएल में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। ये मैच आरसीबी के होम ग्राउंड यानि चिन्नास्वामी के मैदान में हुआ और एक बार फिर मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में आरसीबी को 25 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में आरसीबी ने भी 7 विकेट पर 262 रन बना दिए लेकिन टीम को जीत नहीं मिली।
हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे - एंडी फ्लावर
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एंडी फ्लावर ने टीम के कमबैक की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा,
ये काफी मुश्किल मुकाबला रहा। सनराइजर्स हैदराबाद ने जबरदस्त तरीके से फिनिश किया और इसी वजह से वो मोमेंटम हमारे हाथ से निकल गया। हम इस बारे में विचार करेंगे कि कहां गलती हुई। हम मजबूती के साथ वापसी करेंगे। अब हमें नॉक आउट की तरह खेलना होगा। हर एक मैच हमारे लिए सेमीफाइनल की तरह है।
आपको बता दें कि आरसीबी ने अभी तक कुल मिलाकर 7 मैच खेले हैं और इसमें से 6 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम को एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में मिली थी लेकिन इसके बाद से उन्हें लगातार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम की गेंदबाजी इस सीजन काफी साधारण रही है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनवा दिया और इसी वजह से टीम की काफी आलोचना हो रही है। अब आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना भी काफी मुश्किल है।