RCB vs SRH: आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन के 30वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से करारी शिकस्त दी। पैट कमिंस की टीम की मौजूदा सीजन में यह चौथी जीत है, जबकि आरसीबी की टीम छठा मुकाबला हारी है। एम चिन्नास्वामी के मैदान पर हुए इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में आरसीबी ने 262/7 का स्कोर बनाया। भले ही आरसीबी इस मुकाबले को जीतने में असफल रही, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी तूफानी पारी के जरिये सभी फैंस का दिल जरूर जीत लिया।
उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 35 गेंदों में 83 रन बनाये, जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। अगर कार्तिक आखिर ओवर तक खेल जाते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। एक तरफ कार्तिक अपनी बेहतरीन पारी के लिए ट्विटर पर तारीफें बटोर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ आरसीबी की टीम का खराब प्रदर्शन की वजह से मजाक उड़ाया जा रहा है।
दिनेश कार्तिक और आरसीबी को लेकर ट्विटर पर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:
(टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक पहली पसंद होने चाहिए।)
(रोहित शर्मा की बात को दिनेश कार्तिक ने गंभीरता से लिया। भाई सच में टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑडिशन दे रहा है।)
(दिनेश कार्तिक धन्यवाद, आपकी वजह से ही आज रात मुझे अच्छी नींद आएगी।)
(दिनेश कार्तिक द रियल किंग। आशा है हम आपको टी20 वर्ल्ड कप में भी देखेंगे।)
(आज का मैच वास्तव में कोई नहीं हारा। SRH ने जीता मैच, आरसीबी ने दिल जीता। दिनेश कार्तिक, आपसे बेहतर फिनिशर कोई नहीं है।)
(मुझे लगता है कि आरसीबी को सभी 11 बल्लेबाजों को खिलाना चाहिए। यहां तक कि ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर और एक अन्य बल्लेबाज जो गेंदबाजी कर सकता है वह आरसीबी के गेंदबाजों द्वारा अब तक किए गए प्रदर्शन से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।)
(इसके लिए केवल आरसीबी के गेंदबाज दोषी हैं! कोई योजना नहीं, कोई एकजुट रणनीति नहीं।)
(कोहली को सावधान रहना चाहिए। आरसीबी के गेंदबाज इस साल ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार हैं।)