RR vs RCB : आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। एक टीम अंक तालिका में तीसरे पायदान पर रही तो दूसरी टीम चौथे पायदान पर रही। इसी वजह से इनके बीच एलिमिनेटर होगा और जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं इस मुकाबले से पहले एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया है, जिसने राजस्थान रॉयल्स की टेंशन बढ़ा दी है लेकिन आरसीबी फैंस काफी खुश हो रहे हैं।
आईपीएल 2024 के शुरूआती 8 मुकाबलों में बेंगलुरु ने केवल 1 में जीत हासिल की थी और 7 मैच गंवाए थे। टीम का प्लेऑफ से बाहर होना तय लग रहा था, क्योंकि अगर वो एक और मुकाबला हार जाते तो फिर रेस से बाहर हो जाते। हालांकि इसके बाद आरसीबी ने लगातार 6 मुकाबले जीत लिए और बेहतर नेट रन रेट की बदौलत प्लेऑफ में जगह भी पक्की कर ली। आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में सीएसके को 18 रन से हराने की जरुरत थी और उन्होंने ये कारनामा भी कर दिखाया।
राजस्थान की टीम मई में एक भी मैच नहीं जीत पाई है
वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगर बात करें तो एक समय वो अंक तालिका में सबसे टॉप पर चल रहे थे और कोई भी टीम उन्हें हरा नहीं पा रही थी। हालांकि जैसे ही मई का महीना शुरु हुआ, राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार मैच हारने लगी। वो लगातार चार मैच हार गए और उनका एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। इसी वजह से टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा और अब एलिमिनेटर खेलना पड़ रहा है।
आरसीबी को इस महीने नहीं मिली है एक भी हार
राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी का एक जबरदस्त आंकड़ा एलिमिनेटर मैच से पहले निकलकर सामने आया है। दरअसल मई के महीने में राजस्थान की टीम एक भी मैच अभी तक नहीं जीत पाई है। जबकि दूसरी तरफ आरसीबी को एक भी हार नहीं मिली है। राजस्थान रॉयल्स ने चार मुकाबले गंवाए हैं तो आरसीबी ने लगातार चार मैच इस महीने में जीते हैं। इससे पता चलता है कि आरसीबी काफी फॉर्म में है और ये आंकड़ा देखकर उनके फैंस खुश हैं।