RCB vs SRH Match Records : आईपीएल 2024 का 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया और इस मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए। इस मैच में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड्स बने जो आज तक टी20 क्रिकेट में कभी नहीं बने थे। हम आपको इस आर्टिकल में आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड इस मैच में बनें, जिनका टूटना आने वाले सालों में काफी मुश्किल होगा।
RCB vs SRH मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
1.इस मैच में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 549 रन बनाए। ये ना केवल आईपीएल बल्कि टी20 इतिहास का किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है। इससे पहले कभी भी एक मैच में इतने ज्यादा रन नहीं बने थे।
2.सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में सनराइजर्स ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।
3.आरसीबी ने रन चेज करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने इस रन चेज के दौरान 262 रन बना दिए जो टार्गेट का पीछा करते हुए सबसे बड़ा स्कोर है।
4.सनराइजर्स हैदराबाद ने एक आईपीएल पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान आरसीबी के खिलाफ कुल 22 छक्के जड़े। इससे पहले ये रिकॉर्ड आरसीबी के नाम था जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 21 छक्के लगाए थे।
5.इस मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड भी बना। सनराइजर्स हैदराबाद ने अगर 22 छक्के लगाए तो जवाब में आरसीबी के बल्लेबाजों ने भी धुआंधार पारियां खेली और इसी वजह से कुल मिलाकर 38 छक्के इस मुकाबले में लगे।
6. इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगने का भी रिकॉर्ड बना। कुल मिलाकर 81 चौके-छक्के इस मैच में लगे। इसमें 38 छक्के और 43 चौके शामिल थे।
7.सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने मात्र 39 गेंदों पर ही शतक लगा दिया।
8.आरसीबी के नाम आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वो अभी तक 27 छक्के खा चुके हैं।
9.दिनेश कार्तिक ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
10.आरसीबी आईपीएल में अभी तक 200 रन चेज करते हुए कुल 15 मैच हार चुकी है और सिर्फ एक ही मैच में उन्हें जीत मिली है।