Fastest Centuries in IPL: आईपीएल का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहला ख्याल इसमें लगने वाले चौकों-छक्कों का आता है। यही वजह है कि फैंस इस टूर्नामेंट को इतना पसंद करते हैं। इस दौरान आईपीएल में अब तक कई बल्लेबाजों ने शतक ठोके हैं। हालाँकि, इस आर्टिकल में हम उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बात करेंगे, जिन्होनें आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाया है।
इन 5 बल्लेबाजों ने जड़ा है IPL में सबसे तेज शतक
5. एडम गिलक्रिस्ट
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का नाम दर्ज है। गिलक्रिस्ट ने आईपीएल के उद्घाटन सीजन डेक्कन चार्जेर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों में शतक बनाया था। उस मैच में उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाये थे। उनकी पारी में 9 चौके और 10 छक्के शामिल रहे थे।
4. ट्रैविस हेड
बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। हेड आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट के 30वें मैच में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 39 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया और सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हो गए। उन्होंने 41 गेंदों में 102 रन बनाये।
3. डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। मिलर 2013 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। 2013 के सीजन के 51वें मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में शतक जड़ा था। उस मैच में मिलर ने नाबाद 101 रन बनाये थे।
2. युसूफ पठान
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसूफ पठान ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर थे। उन्होंने 2010 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक जड़ा था, जो अभी भी एक भारतीय द्वारा आईपीएल में सबसे तेज है। हालाँकि, उनकी 100 रनों की पारी के बावजूद राजस्थान टीम को हार मिली थी।
1. क्रिस गेल
आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। 2013 में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेले मैच में आरसीबी की तरफ से बेहद खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की थी। गेल ने महज 30 गेंदों में शतक ठोका था। उस मैच में कैरेबियाई बल्लेबाज ने 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाये थे।