Shreyas Iyer Indian Team captain: आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकता नाइट राइडर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया। कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर चर्चा हो रही है। उनकी बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी के भी कई दिग्गज फैन बन गए हैं। पूरे सीजन जिस तरह से श्रेयस ने केकेआर को संभाला और टीम को मंजिल तक पहुंचाया, उसकी तारीफ लगातार हो रही है। इस बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज और केकेआर के लिए खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने अय्यर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने अय्यर को भारतीय टीम का अगला कप्तान बनने का दावेदार बताया है।
श्रेयस अय्यर बन सकते हैं भारतीय टीम के कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स के जीतने के बाद, जियो सिनेमा पर रॉबिन उथप्पा ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा, ‘मैं यहां यह कहना चाहूंगा कि वह भविष्य में भारत के कप्तान बनने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि इसके लिए उनका नंबर अगला है। वह कप्तानी की दौड़ में शुभमन गिल से भी आगे हैं। उनके पास टीम को संभालने की कला और वह कैरेक्टर है। उन्होंने इस सीजन से काफी कुछ सीखा है।’
पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि श्रेयस अय्यर ने केकेआर के कोचिंग स्टॉफ में मौजूद बड़े नाम गौतम गंभीर, चंद्रकांत पंडित और अभिषेक नायर से अच्छी तरह से डील किया। इन बड़े नामों के बीच उन्होंने अपने फैसले खुद लिए। मेरे अनुसार वह रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी हो सकते हैं। उथप्पा की बातों से साफ है कि अगर रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के अगले कप्तान श्रेयस अय्यर बनते हैं तो यह कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।
आपको बता दें कि आईपीएल फाइनल के पहले श्रेयस अय्यर ने खुलासा करते हुए बताया कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद से उनके पीठ में कुछ समस्या थी। हालांकि, समस्याओं के बावजूद अय्यर ने हार नहीं मानी और मैदान पर टीम के लिए लड़ते रहे। अय्यर के आईपीएल 2024 में किए गए प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 15 मैच में 2 अर्धशतक की मदद से 351 रन बनाए।