IPL Prize Money : आईपीएल 2024 का समापन हो चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता। उन्होंने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया और ट्रॉफी अपने नाम की। आईपीएल का टाइटल जीतने के बाद केकेआर को बड़ी राशि ईनाम के तौर पर मिली। वहीं हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद को भी काफी पैसे मिले। इसके अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी मोटी रकम मिली।
आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है और इसी वजह से यहां की जो ईनामी राशि होती है वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा होती है। पैसों के मामले में कोई दूसरी टीम आईपीएल के आस-पास भी नहीं है। इसी वजह से जब भी कोई फ्रेंचाइजी आईपीएल का फाइनल जीतती है तो उसके ऊपर पैसों की बरसात होती है। हम आपको बताते हैं कि आईपीएल जीतने वाली टीम केकेआर और बाकी टीमों को कितनी प्राइज मनी मिली।
KKR को 20 और SRH को मिले 12.5 करोड़ रुपए
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चैंपियन बनी और इसी वजह से उन्हें सबसे ज्यादा 20 करोड़ रुपए मिले। जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम को 12.5 करोड़ रुपए ईनाम के तौर पर मिले। विजेता और रनर-अप टीम के अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी को अच्छे - खासे पैसे मिले। दोनों ही टीमों को 7-7 करोड़ रुपए ईनाम के तौर पर मिले।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने बेहद आसानी के साथ सनराइजर्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 113 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 10.3 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को निराश होना पड़ा।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूरे सीजन कमाल का प्रदर्शन किया और अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।