IPL 2024 : मयंक अग्रवाल और हर्षित राणा के 'फ्लाइंग किस सेंड ऑफ' विवाद पर रोहित शर्मा ने ली चुटकी, वायरल तस्वीर आई सामने 

Neeraj
रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ की मस्ती (Pc: Twitter)
रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ की मस्ती (Pc: Twitter)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी फेमस हैं। अक्सर उन्हें मैदान के अंदर और बाहर साथी खिलाड़ियों की खिंचाई करते हुए देखा गया है। इस बार हिटमैन ने सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ मस्ती की। उन्होंने प्रैक्टिस सेशन के दौरान मयंक को फ्लाइंग किस दी। इस वाकये की तस्वीर ने फैंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा की याद दिला दी।

बता दें कि केकेआर और एसआरएच के बीच खेले गए मुकाबले में हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस देते हुए सेंड ऑफ दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था। राणा को अपनी इस हरकत के लिए सजा भी मिली थी और फाइन के तौर पर उनकी 60 प्रतिशत मैच फीस भी कटी थी।

मुंबई इंडियंस की टीम 17वें सीजन में अपना दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेलेगी। यह मुकाबला 27 मार्च को राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जिसके लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड मंगलवार को ही वेन्यू पर पहुंच गया। दोनों टीमों ने आगामी मैच के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी दौरान रोहित शर्मा ने मयंक अग्रवाल-हर्षित राणा के फ्लाइंग किस सेंड ऑफ पर चुटकी ली।

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में हिटमैन मयंक को फ्लाइंग किस देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान मयंक के चेहरे की हंसी देखने लायक रही।

आप भी देखें यह तस्वीर:

बता दें कि केकेआर के खिलाफ मुकाबले में मयंक ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाये थे, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। मुकाबले को कोलकाता की टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर 4 रनों से जीता था।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी मयंक अपनी लय को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करेंगे। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now