आईपीएल के इतिहास में अभी तक सिर्फ कुछ ही टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने अभी तक एक बार भी ट्रॉफी पर कब्ज़ा नहीं जमाया है और उसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) का नाम भी शामिल है। आरसीबी (RCB) हर सीजन कुछ बदलाव और जबरदस्त नामों के साथ उतरती है लेकिन टीम को आखिरी में निराशा ही हाथ लगती है। हालाँकि, बेंगलुरु फ्रेंचाइजी चाहेगी कि इस बार आईपीएल ख़िताब के सूखे को खत्म किया जाए और इसकी कोशिश में टीम 22 मार्च को IPL 2024 में अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) का सामना चेन्नई में करेगी, जो लीग के 17वें सीजन का पहला मैच भी है।
फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली टीम ने इस बार कुछ बदलाव भी किये हैं। टीम ने अपने नाम से 'बैंगलोर' शब्द को हटाकर 'बेंगलुरु' कर दिया है। इसके अलावा जर्सी में अब लाल रंग के साथ काले रंग के बजाय नीले रंग को शामिल किया है।
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन खास नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ में जाने से चूक गई थी। फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व में आरसीबी ने 14 में से 7 मुकाबले जीते थे और सीजन का समापन छठे स्थान पर रहकर किया था। ऑक्शन से पहले टीम ने दस से ज्यादा खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया था, जिसमें से ज्यादातर गेंदबाज थे।
दिसंबर में हुए ऑक्शन से पहले आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 17.50 करोड़ रुपये देते हुए कैश ट्रेड के माध्यम से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को शामिल किया था। वहीं, ऑक्शन में अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़), यश दयाल (5 करोड़), लोकी फर्ग्यूसन (2 करोड़), टॉम करन (1.50 करोड़), स्वप्निल सिंह (20 लाख) और सौरव चौहान (20 लाख) को खरीदा था।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन उसमें से सभी को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल सकती है। इसी वजह से हम आपको टीम के पहले मुकाबले के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित प्लेइंग XI के बारे में बताने जा रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग XI
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्यूसन