IPL 2024, RCB vs KKR : 10वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 10वां मुकाबला शुक्रवार, 29 मार्च को खेला जायेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने अपने पिछले घरेलू मुकाबले में पंजाब किंग्स को मात देकर टूर्नामेंट में जीत का आगाज कर लिया है। जबकि केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने अपने पहले ही मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से मात दी थी। दोनों टीमों की निगाहें जीत का सिलसिला जारी रखने पर होगी।

आरसीबी और केकेआर के बीच अभी तक आईपीएल इतिहास में 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें केकेआर ने 18 व आरसीबी ने 14 में जीत हासिल की है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी कोलकाता का वर्चस्व बेंगलुरु टीम के खिलाफ देखने को मिला है। यहाँ हुए 11 मुकाबलों में केकेआर ने 7 अपने नाम किये हैं जबकि 4 में आरसीबी को जीत मिली है। इस मैदान पर पिछले 5 मैच केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ जीते हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच नाइट राइडर्स का पलड़ा बेंगलुरु के खिलाफ भारी नजर आता है।

संभावित एकादश

RCB

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ।

इम्पैक्ट खिलाड़ी : यश दयाल

KKR

फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा।

इम्पैक्ट खिलाड़ी : सुयश शर्मा

पिच और मौसम की जानकारी

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन का दूसरा मुकाबला आयोजित होगा। यह मैदान बल्लेबाजों के लिए जन्नत माना जाता हैं, जहाँ 200 के करीब तक स्कोर पहुँच जाता है। मौसम की बात करें तो 35 डिग्री तक तापमान देखने को मिलेगा। बारिश होने के कोई चांस नहीं है जबकि नमी भी 31% देखने को मिलेगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला रात 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links