IPL 2024, RCB vs LSG : 15वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

Photo Courtesy : IPL Website
Photo Courtesy : IPL Website

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच मंगलवार, 2 अप्रैल को जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा। पिछले साल दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। दोनों मुकाबलों में रोमांचक अपने चरम पर था, मैदान पर खेल के साथ खिलाड़ियों के बीच भी झड़प देखने को मिली थी। आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और एलएसजी के युवा गेंदबाज नवीन-उल-हक एक दूसरे से भिड़ते नजर आये थे।

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 में आरसीबी को जीत मिली है तो केवल 1 मुकाबला लखनऊ टीम ने अपने नाम किया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए एकमात्र मुकाबले में सुपर जायंट्स ने बेंगलुरु को 1 विकेट से रोमांचक मात दी थी। आईपीएल 2024 में दोनों टीमो का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है लेकिन लखनऊ टीम एक जीत के साथ आरसीबी से भिड़ेगी और बेंगलुरु टीम के मुकाबले लखनऊ टीम बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों विभागों में मजबूत नजर आती है।

संभावित एकादश

RCB

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले।

LSG

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, नवीन उल हक।

पिच और मौसम की जानकारी

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन का दूसरा मुकाबला आयोजित होगा। यह मैदान बल्लेबाजों के लिए जन्नत माना जाता हैं, जहाँ 200 के करीब तक स्कोर पहुँच जाता है। मौसम की बात करें तो 34 डिग्री तक तापमान देखने को मिलेगा। बारिश होने के कोई चांस नहीं है जबकि नमी भी 34% देखने को मिलेगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला रात 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now