IPL 2024 : संदीप शर्मा ने गेंदबाजों को सफल होने का दिया मंत्र, कहा अगर विकेट चटकाना है तो करना होगा ये खास काम

संदीप शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit - IPL)
संदीप शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit - IPL)

Rajasthan Royals vs Mumbai Indians : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने पांच विकेट इस मुकाबले में चटकाए और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद संदीप शर्मा ने बताया कि तेज गेंदबाजों को आईपीएल में सफल होने के लिए क्या करना चाहिए। संदीप शर्मा के मुताबिक बॉलर्स को बड़ा दिल रखना होगा और तभी वो सफल हो सकते हैं।

संदीप शर्मा को कई मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था। वो इंजरी का शिकार थे और इसी वजह से नहीं खेल पा रहे थे। हालांकि पूरी तरह से फिटनेस हासिल करने के बाद संदीप शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला खेला और बेहतरीन कमबैक किया। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट लिए।

गेंदबाजों को बड़ा दिल रखते हुए गेंदबाजी करनी होगी - संदीप शर्मा

संदीप शर्मा ने मैच के बाद बातचीत के दौरान अपनी सफलता का राज बताया और साथ ही बाकी गेंदबाजों को भी बड़ी सलाह दी। उन्होंने कहा,

मैं परसों ही फिट हुआ था। फिटनेस हासिल करने के बाद ये मेरा पहला मैच था और काफी अच्छा लग रहा है। पिच स्लोअर और लोअर साइड में थी। इसलिए मेरा प्लान था कि कटर्स डालूं और गेंदबाजी में वैरिएशन का प्रयोग करुं। अगर आप आखिर में गेंदबाजी कर रहे हैं तो फिर आपको बड़ा दिल रखना होगा। आपको बड़ा दिल रखते हुए अपने प्लान को एग्जीक्यूट करना होगा। मैं दो साल पहले अनसोल्ड हो गया था और रिप्लेसमेंट के तौर पर आया। इसलिए मैं हर एक गेम का लुत्फ उठा रहा हूं।

आपको बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बेहद आसानी के साथ मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का विशाल स्कोर बनाया। राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को यशस्वी जायसवाल के बेहतरीन शतक की बदौलत 18.4 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के अब 14 अंक हो गए हैं और प्लेऑफ में उनकी जगह लगभग तय हो गई है।

Quick Links