Shimron Hetmyer fined : आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिली इस हार के बाद उनके दिग्गज खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की गई। हेटमायर के ऊपर आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल शिमरोन हेटमायर जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो उनके ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी थी कि वो धुआंधार पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाएं। हालांकि हेटमायर को 14वें ओवर में ही अभिषेक शर्मा ने अपना शिकार बना लिया। वो सिर्फ 4 ही रन बना सके और अभिषेक शर्मा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद शिमरोन हेटमायर अपने आप पर काबू नहीं रख पाए और गुस्से में स्टंप पर मार दिया। इस तरह हेटमायर को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है। उनके ऊपर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया और उन्होंने अपनी गलती मान ली।
IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत शिमरोन हेटमायर पर हुई कार्रवाई
हालांकि बीसीसीआई ने जो स्टेटमेंट जारी किया है, उसमें उन्होंने ये नहीं लिखा है कि हेटमायर को किस गलती की सजा दी गई है लेकिन कोड ऑफ कंडक्ट का जिक्र जरुर किया गया है। इससे पता चल जाता है कि हेटमायर ने जो स्टंप पर मारा था, उसके लिए ही उनके खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए और जवाब में राजस्थान की टीम 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी।
इस बड़ी हार के साथ ही अब राजस्थान रॉयल्स का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जबकि दूसरी तरफ सनराइजर्स की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। आईपीएल 2024 का फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 26 मई को खेला जाएगा।