Sanju Samson on Rajasthan Royals Defeat : आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका अब टूर्नामेंट में सफर भी समाप्त हो गया है। राजस्थान रॉयल्स की इस हार के बाद उनके कप्तान संजू सैमसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि टीम से कहां पर चूक हो गई, जिसकी वजह से राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए और जवाब में राजस्थान की टीम 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। इस बड़ी हार के साथ ही अब राजस्थान रॉयल्स का ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जबकि दूसरी तरफ सनराइजर्स की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है।
SRH के स्पिनर्स के खिलाफ हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की - संजू सैमसन
राजस्थान को मिली इस हार से टीम के कप्तान संजू सैमसन काफी दुखी नजर आए। उन्होंने मुकाबले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
ये बहुत बड़ा मैच था। पहली पारी में जिस तरह हमने गेंदबाजी की थी, उससे मैं काफी खुश था। हालांकि बल्लेबाजी के दौरान उनके स्पिनर्स के खिलाफ हम फंस गए। यहीं पर मुकाबला हमारे हाथ से निकल गया। दूसरी पारी में विकेट भी अलग तरह से खेलने लगी थी। गेंद थोड़ा टर्न होना शुरु हो गई थी। उन्होंने मिडिल ओवर्स के दौरान हमारे दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अपने स्पिनर्स का काफी अच्छी तरह से प्रयोग किया। यहीं पर वो हमसे आगे निकल गए। उनके लेफ्ट ऑर्म स्पिन के खिलाफ जब गेंद रुककर आ रही थी तो हम थोड़ा रिवर्स स्वीप ट्राई कर सकते थे या फिर क्रीज का प्रयोग कर सकते थे। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी भी काफी अच्छी की।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 26 मई को खेला जाएगा।