IPL 2024: Qualifier 1 में श्रेयस अय्यर से हुई बड़ी चूक, KKR के लिए कहीं पड़ ना जाए भारी

Neeraj
राहुल त्रिपाठी मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में हैं (photos: X Snapshots)
राहुल त्रिपाठी मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में हैं (Photos: Jio Cinema, BCCI)

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 के क्वालीफ़ायर 1 में कोलकता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो कि उनकी टीम के लिए गलत साबित हुआ। मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को बोल्ड किया और अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। इसके बाद वैभव अरोड़ा ने दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा को आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई।

तीसरे ओवर में भी केकेआर के पास राहुल त्रिपाठी का विकेट हासिल करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर की चूक की वजह से केकेआर ने ये मौका गँवा दिया।

श्रेयस अय्यर ने राहुल त्रिपाठी खिलाफ रिव्यु नहीं लिया

दरअसल, एसआरएच की पारी का तीसरा ओवर मिचेल स्टार्क ने किया। ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने स्कूप शॉट खेलते हुए चौका लगाया। इसके बाद स्टार्क ने चौथी गेंद इनस्विंगर यॉर्कर डाली, जिसे त्रिपाठी ने बल्ले से रोकना चाहा लेकिन गेंद गेंद पहले पैड पर लगी और फिर बल्ले का किनारा लिया। केकेआर की तरफ से हल्की अपील हुई, इसी वजह से अंपायर ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और इसे नकार दिया। स्टार्क भी ज्यादा जोर से अपील करते नजर नहीं आये और विकेटकीपर ने भी ज्यादा विश्वास नहीं दिखाया। इसी वजह से कप्तान अय्यर ने डीआरएस नहीं लिया।

हालाँकि, जब इस गेंद का रीप्ले बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया, तो उसमें पता चला कि इम्पैक्ट इन लाइन था और गेंद विकेट से भी टकरा रही थी। इस तरह केकेआर की टीम ने रिव्यु ना लेकर एक बहुत बड़ी गलती की, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ सकता है। राहुल त्रिपाठी ने भले ही इस सीजन में अब तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं लेकिन काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।

आपको बता दें सनराइज़र्स हैदराबाद ने पावरप्ले में ही 4 विकेट खो दिए थे लेकिन इसके बाद त्रिपाठी ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और हेनरिक क्लासेन के साथ स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। आज का मैच काफी अहम है, जो भी टीम विजेता बनेगी, उसे फाइनल खेलने का मौका मिलेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now