Virat Kohli: आईपीएल 2024 का 41वां मैच हैदराबाद में सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहे, जिसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बेंगलुरु ने काफी तेज शुरुआत की और इसका श्रेय कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ-साथ विराट कोहली को भी जाता है। फाफ 25 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली और 43 गेंदों में 51 रन बनाये, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। हालाँकि, अब कोहली की पारी पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने शुरुआत तो तेज की थी लेकिन पावरप्ले के बाद बेहद धीमी बल्लेबाजी की और एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए।
विराट कोहली की पारी को विभाजित करें तो उन्होंने अपनी पहली 18 गेंदों में 32 रन बनाये, जिसमें चार चौके और एक छक्का आया लेकिन इसके बाद अगली 25 गेंदों में वह सिर्फ 19 रन ही बना पाए और इससे आरसीबी की रन गति पर भी असर पड़ा। कोहली और रजत पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 34 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी की, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज का योगदान 14 गेंदों में 14 रन का रहा। साफ़ पता चलता है कि वह अपनी पारी को पावरप्ले के बाद तेजी से आगे नहीं बढ़ा पाए और जूझ रहे थे। उनका विकेट 15वें ओवर में 140 के स्कोर पर गिरा और वह जयदेव उनादकट का शिकार बने।
विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार हो रही है चर्चा
जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विराट कोहली की जगह को लेकर काफी चर्चा हो रही है और कुछ लोग उनके स्थान पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। इसके पीछे उन्होंने कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट का भी हवाला दिया है। मौजूदा आईपीएल सीजन में शतक लगाने के बावजूद कोहली को आलोचना का सामना करना पड़ा था और उस पारी के दौरान भी उनका स्ट्राइक रेट निशाने पर रहा था। आईपीएल 2024 में कोहली ने अभी तक 9 पारियों में 430 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत 61.42 और स्ट्राइक रेट 145.76 का है।
विराट कोहली के प्रदर्शन को देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिलेगी लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में जरूर है। कोहली जरूर आगामी मैचों में अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे।