IPL 2024 : 'उन्हें ये भुलाकर हार्दिक का साथ देना चाहिए'- मुंबई इंडियंस के कप्तान के समर्थन में उतरा दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई  बल्लेबाज 

Neeraj
हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने मिनी ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था
हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने मिनी ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था

इंडियन प्रीमियर लीग में पांच बार टाइटल अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 17वें सीजन (IPL 2024) में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में अपना छठा ख़िताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह पर हार्दिक को टीम का कप्तान नियुक्त किये जाने के बाद से फ्रेंचाइजी को फैंस की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

मौजूदा सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस ने तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, स्टेडियम के अंदर फैंस ने भी हार्दिक को लेकर काफी नाराजगी दिखाई है और सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही हाल है। ऐसे में अब हार्दिक के पक्ष में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने बयान दिया है। उनके अनुसार, मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ियों को आगे आकर हार्दिक को सपोर्ट करना चाहिए।

स्मिथ ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा,

हार्दिक पांड्या को जिस तरह से फैंस की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है वह काफी दु्र्भाग्यपूर्ण है क्योंकि अब वह टीम के कप्तान हैं, ऐसे में फैंस को अतीत भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए। मैं समझता हूं कि रोहित के फैंस काफी ज्यादा संख्या में हैं और वह फ्रेंचाइजी के कप्तान बदले जाने के फैसले से नाराज हैं। हालाँकि अब उन्हें पिछली चीजें भूलकर हार्दिक का साथ देना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा,

पांड्या ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में बतौर कप्तान खुद को साबित किया है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ियों को आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए। एक बार जब टीम मैच जीतने लगेगी तो सब ठीक हो जायेगा।

गौरतलब हो कि मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट में अब भी अपनी पहली जीत की तलाश है। अब उसका अगला मैच 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में है, जिसे जीतकर टीम अपना जीत का खाता खोलना चाहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now