MI vs SRH : आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम है। मुंबई इंडियंस वैसे तो लगभग बाहर हो चुकी है लेकिन आज अगर वो जीत हासिल करते हैं तो इससे बाकी टीमों को काफी फायदा मिल सकता है। हम आपको बताते हैं कि मुंबई इंडियंस की जीत से किन-किन टीमों को फायदा मिल सकता है।
RCB को होगा मुंबई इंडियंस की जीत से फायदा
मुंबई इंडियंस आज का मैच जीते या हारे उनके ऊपर तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता है लेकिन बाकी टीमें दुआ करेंगी कि मुंबई ये मुकाबला जीत जाए। मुंबई की जीत से आरसीबी को काफी फायदा हो सकता है। आरसीबी अभी प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है और अगर मुंबई आज के मैच में जीत हासिल करती है तो फिर सनराइजर्स हैदराबाद 12 ही प्वॉइंट पर रह जाएगी और आरसीबी के पास 14 प्वॉइंट लेकर उनसे आगे निकलने का मौका रहेगा।
CSK भी मुंबई इंडियंस के जीत की करेगी दुआ
वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स भी यही चाहेगी कि मुंबई इंडियंस आज का मुकाबला जीत जाए। अगर ऐसा हुआ तो फिर सनराइजर्स की टीम सीएसके से आगे नहीं निकल पाएगी और सीएसके तीसरे नंबर पर बरकरार रहेगी। ऐसे में इस जीत का उन्हें काफी फायदा मिलेगा।
LSG भी सनराइजर्स हैदराबाद के हारने की दुआ करेगी
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी यही चाहेगी कि सनराइजर्स हैदराबाद आज का ये मुकाबला हार जाए। अगर ऐसा होता है तो फिर सनराइजर्स के 12 ही अंक रहेंगे और लखनऊ की टीम अपना अगला मैच जीतकर 14 अंक के साथ सनराइजर्स से आगे निकल सकती है। इसी वजह से मुंबई इंडियंस की जीत से सीधा फायदा लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को होगा।
आपको बता दें रविवार को हुए मैचों के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है। उन्होंने 16 अंकों के साथ अपनी जगह लगभग पुख्ता कर ली है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के भी 16 अंक हैं लेकिन वो दूसरे नंबर पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरे नंबर पर जगह बना ली है और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पांचवें पायदान पर चली गई है।