Travis Head Run Out Controversy : आईपीएल 2024 में अंपायरों से कई बार गलत फैसले देखने को मिले हैं। यहां तक कि थर्ड अंपायर ने भी गलतियां की हैं। इसका एक नजारा सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला। बल्ला हवा में होने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को नॉट आउट करार दे दिया गया। इससे राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा काफी गुस्से में आ गए।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो 15वें ओवर में आवेश खान गेंदबाजी के लिए आए। उनके इस ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रैविस हेड ने आगे निकलर मारने का प्रयास किया लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए और गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के पास चली गई। जब तक ट्रैविस हेड अपना बल्ला क्रीज में लाते, संजू सैमसन ने गेंद को स्टंप पर मार दिया। इसके बाद मामला थर्ड अंपायर के पास गया। टीवी स्क्रीन पर रीप्ले में साफ दिख रहा था कि जब गेंद विकेट से टकराई तब ट्रैविस हेड का बल्ला हवा में था, लेकिन थर्ड अंपायर ने सभी को हैरान करते हुए इसे नॉट-आउट दिया।
थर्ड अंपायर के फैसले से नाराज हुए कुमार संगकारा
थर्ड अंपायर के इस फैसले से कुमार संगकारा काफी नाराज हो गए। वो बाउंड्री लाइन पर चौथे अंपायर के साथ काफी देर तक बहस करते हुए दिखे। हालांकि थर्ड अंपायर से मिले इस जीवनदान का फायदा ट्रैविस हेड ज्यादा उठा नहीं पाए और अगली ही गेंद पर लैप शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए। आप भी देखिए ये वीडियो।
आपको बता दें कि आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में गुरुवार को खेले गए मैच में में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई। एक समय राजस्थान रॉयल्स को आखिरी 3 ओवर में सिर्फ 27 रन चाहिए थे और उनके 6 विकेट बचे हुए थे लेकिन इसके बावजूद वो मुकाबला हार गए।